नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 45 हजार नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान इस दिल्ली सरकार ने भी संक्रमण के खतरे को देखते हुए मास्क नहीं लगाने पर दो हजार रूपये जुर्माना की घोषणा की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक लगभग 90 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, लेकिन संतोष की बात है कि स्वस्थ होने की दर भी काफी तेज है। सक्रिय मरीजों की संख्या लगभग 4 लाख 43 हजार है। देश में इस महामारी से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या एक लाख 31 हजार 575 हो चुकी है।