BHRNEWS

कोरोना से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से क्रिकेट के मशहूर बल्लेबाज चेतन चौहान का निधन हो गया। उत्तर प्रदेश योगी सरकार में कैबिनेट स्तर के मंत्री स्व. चौहान को 11 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद लखनउ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भरती कराया गया था। चिकित्सकों के अनुसार उनकी किडनी में संक्रमण अधिक था। जिसके बाद उन्हें मेंदाता अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया लेकिन उनकी मौत हो गयी। स्व. चौहान नौगांवा सीट से विधायक थे। चौहान ने भारत की ओर से 40 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की सलामी जोड़ी पूरे विश्व में प्रसिद्ध थी।

Leave a Comment