BHRNEWS

डॉ. गौरी ब्रह्मानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

पटना : बिहार के दरभंगा में स्थित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने अकादमिक सत्र 2018-20  के बीएड का रिजल्ट जारी कर दिया। जिसमें जिले में स्थित डॉ. गौरी ब्रह्मानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों की सफलता प्रतिशत सौ रहा। जिसमें सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य सह ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य डॉ. कुमार संजीव ने बताया कि इस ट्रेनिंग कॉलेज के 17 छात्र- छात्राओं ने  विशिष्टता के साथ सफलता हासिल की है, जबकि प्रथम श्रेणी से 50 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा पास की है।

कॉलेज में बीएड के 70 छात्र- छात्राओं ने इस सत्र में नामांकन कराया था। जिसमें 3  छात्र परीक्षा में अनुपस्थित थे। डॉ. संजीव ने समय पर बीएड रिजल्ट के प्रकाशन के लिये यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान कुलपति के नेतृत्व में मिथिला यूनिवर्सिटी काफी तरक्की कर रही है।  कॉलेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए तत्पर है। जिसका परिणाम है कि छात्र- छात्राएं नामांकन के लिए इस प्रशिक्षण महाविद्यालय को पहले ऑप्शन के रुप में चयनित करते हैं।

Leave a Comment