BHRNEWS

न्यायालय जा रहे अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या

पटना (मनीष कुमार)। बिहार के वैशाली जिले में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर अपराधियों ने अपना परचम लहराया और एक अधिवक्ता को गोली मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह महुआ थाना क्षेत्र के जंदाहा कुशहर मार्ग के भरतपुर के पास अधिवक्ता रवि रंजन झा उर्फ पप्पू झा अपने पैतृक निवास स्थान तिसीऔेता थाना क्षेत्र के नारी महथी गांव से हाजीपुर आ रहे थे।  उसी समय  चकउमर चौक तथा पासवान चौक के बीच अज्ञात अपराधियों ने उनकी वैगनआर गाड़ी को घेर लिया और नजदीक से गोली मार कर फरार हो गये। अपराधियों की गोली से मृत अधिवक्ता अपनी गाड़ी में सीट बेल्ट बांधे बैठे रह गये। गोली चलने की आवाज पर जब स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि अधिवक्ता मरे हुए हैं।

इसके बाद काफी संख्या में लोग जमा हो गये। अधिवक्ता की हत्या होने की खबर जैसे ही जिले में फैली चारों ओर सनसनी फैल गयी। स्थानीय अधिवक्ता संघ में सरगरमी बढ़ गयी। अधिवक्ताओं ने रोष प्रकट किया। उनका आरोप था कि जब जिले में एक अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की बात को समझा जा सकता है। बाद में अधिवक्ताओं ने स्व. हत्या के विरोध में विरोध मार्च निकाला, जिसमें अधिवक्तायो ने हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। स्थानीय अधिवक्ता संघ के प्रभारी सचिव राकेश रौशन मुनचुन ने एक करोड़ रूपये मुआवजे के साथ निकट परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा संघ सुनिश्चित करेगा। इसके लिए सरकार को ज्ञापन भेजे जाने की बात भी उन्होंने कही।

Leave a Comment