पटना : बिहार के वैशाली जिले में स्थित श्री धर्मस्थला मंजुनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट और केनरा बैंक की ओर से प्रायोजित रूडसेट संस्थान में बकरी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यह प्रशिक्षण कोरोना महामारी के समय दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए आयोजित किया गया था। प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए वैशाली के उपविकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि बकरी पालन सबसे कम लागत में सुरक्षित व्यवसाय है। इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। श्री मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन प्रवासी श्रमिकों के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। जिससे उन्हें पलायन नहीं करना पड़े। श्रमिक अपने घर पर ही रह कर आसानी से अपनी जीविका चला सकें। उन्होंने प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं अपील करते हुए कहा कि उन्हें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए जिससे बेहतर उद्यमी बनने की उनकी राह आसान हो सके। उपविकास आयुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण से जीवन की राह आसान होती है। संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने कहा कि रूडसेट संस्थान का उद्देश्य युवाओं का जीवन संवारना है। उन्हें इस योग्य बनाया जाता है कि युवा आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने कहा कि यह प्रशिक्षण उनके जीवन में मील का पत्थर साबित होगा। जो उनके जीवन की राह आसान बनायेगा। प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन में स्वरोज्गार के अवसर, रख-रखाव के साथ- साथ कुशल बकरी पालक बनने के बातो की जानकारी दी गई है। इस अवसर पर संस्थान के वरीय कार्यालय सहायक ठाकुर सोनु कुमार सिंह समेत कई प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वरीय संकाय सदस्य अजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।