BHRNEWS

बिहार के नियोजन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी, पंद्रह जून से होगा आवेदन

पटना : बिहार सरकार ने पंचायत स्तरीय प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पंद्रह जून से चौदह जुलाई तक अभ्यर्थी आवेदन करेंगे।  आवेदकों की मेधा सूची तैयार करने का कार्य नियोजन इकाई अठारह जुलाई तक पूरा कर लगी। अभ्यर्थियों की सूची का नियोजन समिति इक्कीस जुलाई तक अनुमोदन कर देगी। तेईस जुलाई को सूची का प्रकाशन किया जायेगा। चौबीस जुलाई से सात अगस्त तक अभ्यर्थी जारी किये गये मेधा सूची पर अपनी आपत्ति दर्ज करेंगे। अभ्यर्थियों की आपत्तियों का निराकरण दस अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन बारह अगस्त को किया जायेगा। पच्चीस अगस्त को नियोजन इकाई की ओर से मेधा सूची सार्वजनिक कर दी जायेगी। अट्ठाईस अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी और इकतीस अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण कर दिया जायेगा। नियोजन की इस प्रक्रिया में एनआईओएस की ओर से संचालित अठारह माह के सेवाकालीन डीएलएड कोर्स करने वाले वैसे शिक्षक भी आवेदन करने के लिए हकदार होंगे जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की होगी।

Leave a Comment