BHRNEWS

बिहार चुनाव के दौरान बैठक में सौ व्यक्ति ही हो सकेंगे शामिल

नई दिल्ली : केन्द्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाली किसी भी बैठक में अधिक से अधिक एक सौ व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। बिहार के दौरे पर आयोग की दो सदस्यीय टीम ने चुनाव प्रक्रिया में केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन प्रत्येक स्तर पर करने का निर्देश दिया। टीम ने बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार और कई विभागों के प्रधान सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें जिला प्रशासनों की ओर से की जा रही तैयारियों पर संतोष जाहिर करते हुए चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बैठक में चुनाव के दौरान निर्वाचन कर्मियों की उपलब्धता पर ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही आपराधिक छवि के लोगों पर कार्रवाई करने को कहा।

 

Leave a Comment