BHRNEWS

बिहार में चुनावी सरगरमी तेज, भाजपा ने केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को सौंपी जिम्मेदारी

पटना : बिहार में विधान सभा की चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने कई केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी है। उन सभी को अच्छे परिणाम आयें इस पर अगली रणनीति तैयार करने का निर्देश मिला है। केन्द्रीय कानून मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद को सोशल मीडिया, स्लोगन और विज्ञापन को संभालने की जिम्मेदारी मिली है। इसी प्रकार अन्य मंत्रियों और सांसदों को भी कार्य सौंपे गये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छह सितम्बर को होने वाली वर्चुअल रैली के लिए पार्टी कार्यकर्ता जनसम्पर्क चला रहे हैं। कार्यकर्ता लोगों से मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुनने की अपील लोगों से कर रहे हैँ।

Leave a Comment