BHRNEWS

बिहार में पहले चरण का मतदान जारी, छिटपुट घटनाओं को छोड‍़कर शांतिपूर्ण हो रहा मतदान

पटना :पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में लोगों की लम्बी कतार लगी हुई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार  गया जिले में स्थित विधानसभा क्षेत्र गया टाउन में 17, शेरघाटी-15 , इमामगंज 24, बाराचट्टी-14 , बेलागंज 23, अतरी 11, गुरुआ 22.5, वजीरगंज 22,  टिकारी 21 और बोधगया 23 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसके साथ ही बांका जिले के अमरपुर में 21, धोरैया में 24, बांका में 25, कटोरिया में 24 और बेलहर में 25 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। औरंगाबाद जिले के गोह में 22, ओबरा में 20, नवीनगर में 22, कुटुंबा में 24, औरंगाबाद में 20 और रफीगंज में 25 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है।

नवादा जिले के रजौली के बारत पंचायत के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। पंचायत के लोगों का कहना है कि इस पंचायत से प्रखंड कार्यालय की दूरी लगभग 25 किलोमीटर और अनुमंडल की दूरी लगभग 55 किलोमीटर है। जबकि इस पंचायत से हिसुआ प्रखंड की दूरी मात्र 4 से 5 किलोमीटर और जिला अनुमंडल की दूरी करीब 18 से 20 किलोमीटर है। पंचायत के लोगों की माँग है कि पंचायत को हिसुआ प्रखंड में शामिल किया जाये।

रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र के संझौली प्रखंड के उदयपुर मतदान केन्द्र संख्या 151 पर एक वृद्ध मतदाता  का निधन हो गया। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment