नयी दिल्ली : देश में पहली बार एक दिन में लगभग दो हजार 23 लोगों की मौत हो गयी है। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग तीन लाख नए मामले मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,56,16,130 हो गयी है। कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 1,82,553 पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले आने से मरीजों की संख्या लगभग 21 लाख से अधिक हो गयी।
इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर भी घटकर 85.01 प्रतिशत पहुंच गयी है।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,32,76,039 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर अब एक दशमलव एक सात प्रतिशत पहुंच गयी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार वर्ष 2021 में 20 अप्रैल तक 27,10,53,392 नमूनों की जांच की जा चुकी है।