BHRNEWS

महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार ने विश्वास मत जीता

मुम्बई : महाराष्ट्र में भारी राजनीतिक उठा-पटक के बाद उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रस्तावित विश्वास मत को जीत लिया है। 288 सदस्य वाले राज्य विधानसभा में सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने अपना समर्थन जताया जबकि ए.आई.एम.आई.एम. के एक सदस्य ने विश्वास मत प्रस्ताव पर समर्थन नहीं दिया। साथ ही सदन में उपस्थित चार सदस्य ने मतदान नहीं किया।

भाजपा सदस्यों ने मतदान का किया बहिष्कार

 विपक्षी सदस्यों ने मतदान का बहिष्कार किया और सदन से बाहर चले गये। विपक्षी दल के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कार्यवाही के दौरान वंदे मातरम नहीं बजाये जाने पर कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाई वंदेमातरम से शुरू होती है और राष्ट्र गान से समापन होता है।

Leave a Comment