BHRNEWS

राजद में सभी खूबसूरती के रंग हैं – तेजस्वी

पटना (मनीष कुमार)। बिहार के वैशाली जिले में जदयू के एक कद्दावर नेता देव कुमार चौरसिया ने राजद का दामन थाम लिया। राजद नेता सह पूर्व उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव के सामने श्री देव ने राजद की सदस्यता ली। मिलन समारोह के सभा को सम्बोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि  हमारा काम सिर्फ़ मुख्यमंत्री बनना नहीं है, बल्कि गरीब, दलितों और  पिछड़ो के घरों को खुशहाली लाने की पहचान है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सभी जाति धर्म के लोग आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमे सभी खूबसूरती के रंग के बगान हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो पिछड़े और दलितों को 44 प्रतिशत की भागीदारी देने का काम किया है। तेजस्वी ने कहा कि चौरासिया समाज को हमेशा मान सम्मान दिया है और देते रहेंगे। चौरसिया समाज के लिये पान अनुसंधान केंद्र खोलने का काम किया जाएगा। श्री यादव ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुय कहा कि डबल इंजन की सरकार एक प्रकार से एक लूट और दूसरा झूठ एक्सप्रेस है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी जी गरीब युवाओ को कहते थे कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ को नौकरी देंगे और विदेशों से काला धन लाकर सभी के खाते में 15 लाख रुपये देने  का वादा कर सरकार बनाया गया। आज इतिहास में पहली बार सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने बिहार की 125 सौ करोड़ की बोली लगाने के बावजूद बिहार को विशेष पैकेज और ना ही विशेष राज्य का दर्जा देने का काम किया। यह कैसा डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने ने कहा कि बिहार की जनता का दिया जनादेश को अपमान करने का काम किय नीतीश कुमार। उन्होंने ने कहा हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी थी, पर लालू जी मुख्यमंत्री एव स्पीकर का पद और ओर ये धोखा देने का काम किया। नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी बचाने का काम किया। एनआरसी सीसीए ऐसा काला कानून है, जो भाई – भाई को लड़ा कर तोड़ने का काम किया जा रहा है, उन्होंने प्रधानमंत्री एव गृहमंत्री पर कहा कि जो नेता अपना पार्टी के संविधान को नही मानता वो देश का संविधान और हमारा आपका क्या मानेगा। आज पूरे देश बेरोजगारी की श्रेणी में बिहार पहला स्थान है, युवा एम बी ए इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बावजूद माली और चपरासी की नौकरी करने को मजबूर और वह भी काम नही मिल रहा है, उन्होंने शराब बंदी को समर्थन करते हुय कहा कि दारू का होम डीलेबरी हो रही है, शराब बंदी को पुलिस को लगा दिया जो गरीब रिक्शा ठेला वालो को मुह में सुंघा कर जेल भेज रही है उधर अपराधी खुलेआम हत्या लूट बलात्कार चोरी कर रहे है। संबोधन में तेजस्वी यादव ने पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुय कहा कि हमारे एक कदावर नेता को हमने खो दिया, जिनकी पार्टी को काफी कमी खलेगी।

Leave a Comment