BHRNEWS

वर्ष का तीसरा चंद्र सुबह आठ बज कर चौवन मिनट पर होगा शुरू

 

नई दिल्ली : इस वर्ष का तीसरा चंद्र ग्रहण 5 जुलाई 2020 को लग रहा है। गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला यह ग्रहण सुबह आठ बज कर चौवन मिनट में शुरू होगा और 11 बजकर 21 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। ग्रहण की अवधि 2 घंटा 43 मिनट और 54 सेकेंड की होगी। दिन में इस चंद्र ग्रहण लगने के कारण देश और प्रदेश में यह दिखाई नहीं देगा जिसके कारण इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं है। सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल में स्थित हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री के अनुसार चंद्र ग्रहण धनु राशि में लगेगा. धनु राशि में गुरु वृहस्पति और राहु उपस्थित हैं. ग्रहण के दौरान वृहस्पति पर राहु की दृष्टि धनु राशि को प्रभावित कर रही है। श्री शास्त्री ने कहा कि ग्रहण के दौरान घर की सभी खिड़कियों को बंद कर रखना चाहिए, जिससे ग्रहण की कोई भी किरण घर में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि ग्रहण के दौरान या उससे पहले भोजन बनाया जा चुका है तो उसे फेंके नहीं बल्कि उसमें तुलसी के पत्ते डालकर उसे शुद्ध कर लें। श्री शास्त्री ने कहा कि ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान-ध्यान करें और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें।

Leave a Comment