BHRNEWS

वाहनों की टक्कर में चौदह की मौत

लखनऊ : प्रदेश के प्रतापगढ़ के मानिकपुर के पास दो वाहनों की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गयी। जो एक बाराती के रूप में जा रहे थे। पुलिस के अनुसार बारातियों को लेकर लौट रहा बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। जिससे सभी की मौत हो गयी। हादसा इतना भयानक था कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर की सहायता लेनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद एक जोरदार आवाज हुई। जब तक लोग उस ओर दौड़े तब तक काफी नुकसान हो चुका था। अधिकतर लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि कुछ ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Comment