BHRNEWS

वाहन की ठोकर से पिता-पुत्र की मौत

घटना से आक्रोशित लोगों ने तीन बसों में लगायी आग

पटना (मनीष कुमार)। बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एन.एच 22 पर एकारा ओवर ब्रिज के पहले राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज के पास एक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गयी। सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वहां से गुजर रही तीन बसों से यात्रियों को उतार कर आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी और उपद्रवी लगातार आगजली की घटना को अंजाम दे रहे थे तथा पुलिस के साथ जोर- जबरदस्ती कर रहे थे उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। बताया जाता है कि सदर थाना के शुभई गांव निवासी 45 वर्षीय अमरनाथ चौधरी और उनके पुत्र 25 वर्षीय प्रिंस कुमार के साथ बाइक से सराय की ओर हाजीपुर जा रहे थे। उसी समय एकरा गुमटी के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि पिता की मौत पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। घटना के बाद उग्र स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर तीन बसों को आग के हवाले कर दिया। तीनो बस धूं-धूं कर जल गयी। घटना की जानकारी मिलते ही हाजीपुर के डीएसपी राघव दयाल घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझने बुझाने का काम किया। बाद में बसों में लगे आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़िया मौके पहुची जिन्होंने आग पर काबू पाया। बाद में दोनों शव का पोस्टमार्टम हाजीपुर सदर अस्पताल में किया गया।

Leave a Comment