नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में विलुप्त प्रजाति के दो मुंह वाले सांप को पकड़ कर बेचने के आरोप में पुलिस ने तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने गश्ती के दौरान टिमली आरक्षित वन क्षेत्र के पास हाथीवाला वन मार्ग पर तीनों युवकों को पकड़ा। युवकों ने बताया कि इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी मांग है। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।