BHRNEWS

शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने दिया इस्तीफा, जीतन राम मांझी बने प्रोटेम स्पीकर

पटना : बिहार में अचानक राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी जब नवनियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया। कार्यभार ग्रहण करने के मात्र तीन घंटे के अंदर ही उन्होंने अपने पद को छोड़ दिया। प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान ने श्री चौधरी का इस्तीफा स्वीकार करते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को अगले आदेश तक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। श्री अशोक पिछली सरकार में भी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। गौरतलब हो कि मेवा लाल पर सबौर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति रहने के दौरान कुछ नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप है। उसकी जांच भी हुई थी। जिसमें कई लोग गिरफ्तार भी किये गये थे। प्रदेश सरकार ने जब मेवा लाल को शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया था उसी समय से विपक्षी दल उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे। जिससे मेवालाल ने इस्तीफा दे दिया है।

इधर, पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी को 17वीं बिहार विधान सभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। श्री मांझी निर्वाचित विधायकों को सदन के सदस्यता की शपथ दिलायेंगे

Leave a Comment