BHRNEWS

सही और उचित अनाज का वितरण राज्य सरकारें करायें : रामविलास

नई दिल्ली : केन्द्रीय खाद्य और उपभोक्ता कार्य मंत्री राम विलास पासवान ने राज्यों से अपील है कि राशन दुकानों के माध्यम से वितरण किए जा रहे अनाज की गुणवत्ता पर ध्यान दें। श्री पासवान ने कहा है कि खराब गुणवत्ता के अनाज के वितरण की खबरों के बाद यह कदम उठाया गया है। श्री पासवान ने ट्वीटर पर कहा है कि केंद्र सरकार भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से राज्यों को गुणवत्ता पूर्ण अनाज उपलब्ध कराता है। अनाज की गुणवत्ता मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि आपूर्ति के समय राज्यों और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी मौजूद रहते हैं, लेकिन शिकायत मिल रही है। जिसकी जांच भी करायी जा सकती है। श्री पासवान ने क्वारेंटीन केंद्रों सही और उत्तम अनाज का वितरण करने का भी निर्देश दिया है।

Leave a Comment