नई दिल्ली : तमिलनाडु के पूर्वी समुद्री इलाके में कल रात से 60 दिनों तक मछली पकड़ने पर रोक लगा दिया गया है। राके वार्षिक प्रतिबंध पर्यावरण के अनुकूल उपाय के लिए किया गया है। प्रदेश सरकार ने कहा है कि मछलियों के प्रजनन समय को देखते हुए यह रोक लगायी गयी है। प्रतिबंध तमिलनाडु में बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित सभी मछुआरों के गांव के उत्तर में तिरुवल्लुर जिले से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी जिले तक लागू रहेगी।