BHRNEWS

सुरक्षा में चूक के कारण प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा स्थगित

नयी दिल्ली : सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब की अपनी यात्रा रद्द कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी फिरोजपुर सड़क मार्ग से जा रहे थे उसी दौरान हुसैनीवाला में राष्ट्रीय स्मारक से तीस किलोमीटर पहले एक फ्लाई ओवर पर वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों उन्हें रोक लिया। श्री मोदी का काफिला वहां पर लगभग पंद्रह से बीस मिनट तक रूका रहा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त कर दिया और वापस लौट गये। घटना की जानकारी होते ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह घटना प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक गम्भीर चूक है। मंत्रालय ने इसे गम्भीरता से लेते हुए पंजाब सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उसने घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश पंजाब सरकार को दिया है। बाद में पंजाब सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए दिल्ली से भठिंडा पहुंचे थे। उन्हें हेलीकाप्टर से आगे जाना था, लेकिन बरसात और कम रोशनी के कारण प्रधानमंत्री ने बीस मिनट तक इंतजार किया ओर इसके बाद सड़क मार्ग से आगे जाने का निर्णय लिया। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इसके लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा की पूरी जानकारी ले ली गयी थी और पुष्टि के बाद ही प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा शुरू की। घटना की जानकारी के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पूरा देश सहम गया। केन्द्र सरकार और पंजाब की सरकार ने एक – दूसरे पर आरोप लगाये हैं। भाजपा के कई नेताओं ने मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक ट्वीट कर कहा है कि यह पंजाब के लिए दुखद है। जहां हजारों करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री करने वाले थे। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया जो चिंताजनक है। प्रदर्शनकारियों को श्री मोदी के रास्ते जाने दिया गया जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता साफ है। बाद में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अधिकारियों से कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं जिन्दा लौट पाया।

 

Leave a Comment