BHRNEWS

स्मृति और अंकित संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे

पटना : बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के श्रीकमल सिंह सम्भल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अभिभावक और शिक्षक संगोष्ठी सह प्रतिभा सम्मान समारोह का का उद्घाटन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आभा रानी ने कहा कि शिक्षा से ही विकास होगा। उन्होंने कहा कि समाज और देश का विकास तभी होगा जब हर बच्चा शिक्षित होगा. उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन विद्यालय आने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन के लिए उतनी ही आवश्यक है जितना जीवन के लिए अन्न. विद्यालय के प्राचार्य राकेश रंजन ने प्रदेश सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे, जिससे बच्चे सही ढंग से अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने वर्ग नौ और दस में अव्वल आये बच्चों को पुरस्कृत किया. पुरस्कार पाने वालों में इंटरमीडिएट विज्ञान में प्रथम स्थान पर राखी कुमारी, द्वितीय स्थान पर साक्षी कुमारी और तृतीय स्थान पर आंचल कुमारी रही, जबकि कला संकाय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश: पूजा कुमारी, तन्नू कुमारी और दीपा कुमारी रहीं. वर्ग दशम में स्मृति और अंकित कुमार संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर चांदनी कुमारी और तीसरे स्थान पर उर्मिला कुमारी रही. कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत की प्रस्तुति छात्रों ने दी.

 

स्वागत गान अंकिता और श्रेयशी ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की संगीत शिक्षिका डॉक्टर मधुलिका कुमारी और उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार, गुंजन कुमारी, सुनीता कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रनिशा कुमारी, सप्य सचिन, अजय द्विवेदी, समीर कुमार समेत अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे

Leave a Comment