BHRNEWS

हैदराबाद के नेशनल पार्क में आठ शेर में मिला कोरोना वायरस

नई दिल्ली : विश्व में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है। इससे जानवर अछूते थे, लेकिन भारत के हैदराबाद स्थित नेहरू जूलॉजिकल पार्क में रह रहे आठ शेर में कोरोना वायरस मिला है। जिसके बाद देश के सभी नेशनल पार्क्स को बंद करने का आदेश सरकार ने दिया है। पार्क के एक अधिकारी के अनुसार इनका इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि शेरों के स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पार्क के डॉक्टर सिद्धानंद कुकरेती ने बताया कि शेरों में कोरोना वायरस की जानकारी उस समय मिला जब कुछ चिकित्सक पार्क का दौरा कर रहे थे उसी समय शेरों के नाक से पानी बहता दिखा। शेर कुछ खा भी नहीं रहे थे। इसके बाद पीड़ित शेरों का नमूना लिया गया जहां जांच में कोरोना मिला है।

Leave a Comment