नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को दो सप्ताह और बढ़ा दिया है अर्थात अब यह 17 मई तक रहेगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के बाद लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने इसके लिए कई निर्देश भी जारी किये हैं। इसके अंतर्गत देश को कोविड उन्नीस से निपटने के लिए तीन भागों में विभाजित किया गया है। जिसमें रेड, ऑरेज और ग्रीन श्रेणी बनायी गयी है।
इसमें खतरनाक जोन कहे जाने वाले क्षेत्रों में कोई छूट नहीं होगी जबकि अन्य दो क्षेत्रों में छूट मिलेगी। गौरतलब हो कि पिछले 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से बात किया था। जिसमें सभी ने लॉकडाउन को बढ़ाने को कहा था।