BHRNEWS

chati-chat-2020 : श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से की चैती छठ के खरना की पूजा

पटना (मनीष कुमार)। कोरोना वायरस के कारण छठ व्रतियों ने घर पर ही छठ पूजा अनुष्ठान शुरू कर दिया है। चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व का रविवार को खरना मनाया गया। व्रतियों ने स्नान ध्यान कर खीर और पूड़ी का प्रसाद तैयार किया। इसके बाद शाम में छठ मईया की पूजा अर्चना करने के बाद अपने लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया। इस वर्ष 28 मार्च को नहाय खाय से यह पर्व शुरू हुआ है। सोमवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दी जायेगी।

ज्ञात हो कि आस्था का महापर्व छठ साल में दो बार मनाया जाता है। यह पर्व चैत्र और कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाई जाती है। इस साल चैती छठ मंगलवार 30 मार्च को उगते सूर्य के अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो जायेगा। चार दिनों के इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के दिन से होती है। इसके अगले दिन खरना मनाया जाता है, जबकि षष्ठी को संध्या अर्घ्य एवं सप्तमी उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। बिहार की राजधानी पटना, सारण, सोनपुर अनुमंडल, वैशाली समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी व्रती पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं।

Leave a Comment