BHRNEWS

Covid- 19 Vaccine Live Updates: कोरोना वायरस का पहला टीका जारी, पुतिन की बेटी ने लगवाया टीका

मास्को/नई दिल्ली : रूस ने विश्व में फैली महामारी कोरोना का टीका बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह टीका रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पुत्री को भी लगाया गया। टीका का शुरूआत होने के बाद संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के एक प्रवक्ता तारिक जसारेविक ने जेनेवा में कहा कि एजेंसी रूसी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संपर्क में है। डब्ल्यूएचओ टीके के संबंध में पूरी जानकारी ले रहा है। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि  इस वैक्सीन के जारी करने के लिए संगठन की मुहर लगायी जा सकती है लेकिन इसके लिए कठोर सुरक्षा डेटा समीक्षा की जायेगी।  टीका जारी करने से पूर्व रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने सरकारी मंत्रियों के साथ एक टेलीविज़न वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा विश्व में पहली बार  नए कोरोनो वायरस के खिलाफ टीका आया है जिसकी सफलता की पूरी सम्भावना है। उन्होंने कहा कि यह प्रभावी होगा और लोगों को स्थायी प्रतिरक्षा देगा। श्री पुतिन ने कहा  कि हमें विश्वास है कि जल्द ही इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो जायेगा।  टीके को गामालेया शोध संस्थान की ओर से रूसी रक्षा मंत्रालय और अन्य सरकारी निकायों के साथ समन्वय में विकसित किया गया है।

Leave a Comment