नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश के कानपुर में अपराधियों के हमले में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मी मारे गये हैं। जबकि सात कर्मी घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस दल बिल्हौर के पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में विकास दूबे नामक अपराधी को पकड़ने विकरू गांव गयी थी। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही गांव में छिपे अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जब तक पुलिस कुछ समझ पाती अपराधियों ने तांडव मचा दिया। घटना की सूचना पूरे प्रदेश में आग की तरह फैली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस को दिया है।