BHRNEWS

IPL 2020: संयुक्त अरब अमीरात में होगा आईपीएल

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने क्रिकेट के महासंग्राम इंडियन प्रीमियर लीग को संयुक्त अरब अमीरात में कराने की औपचारिक मंजूरी दे दी है। लीग के निदेशक बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल के 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच शारजाह, अबुधाबी और दुबई में खेले जाने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बीसीसीआई को कुछ दिन पहले अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

श्री पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस प्रतियोगिता को यूएई में कराना पड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को सूचना भेजी जा रही है। अधिकतर दल 20 अगस्त के बाद रवाना होगी। जाने से पहले 24 घंटे के अंदर दो आरटीपीसीआर जांच होगी।

Leave a Comment