BHRNEWS

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आये

नई दिल्ली : इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन में कोरोना वायरस के कोविड 19 से संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद देश में दहशत फैल गयी है। स्वास्थ्य मंत्री के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उच्च पदाधिकारियों ने अपने को क्वारंटीन कर लिया है। इजरायल के एक न्यूज चैनल ने जानकारी देते हुए बताया है कि जैसे ही पूरे देश में स्वास्थ्य मंत्री के संक्रमित होने की जानकारी फैली देश के कई अधिकारियों ने अपने को क्वारंटीन कर लिया है। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सलाहकार रिवका पालुचा भी कोरोना से संक्रमित पाये गये थे।

Leave a Comment