नई दिल्ली : एक जोरदार आवाज, लगा जैसे धरती के भीतर से ज्वालामुखी फटी हो। कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में दोपहर लगभग डेढ़ बजे इस प्रकार की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी। लोगों ने कहा कि आवाज धरती के भीतर से आ रही थी। इसके साथ ही धरती भी कुछ सेकंड तक हिलती रही। बाद में डीसीपी एम.एन. अनुचेत ने एक ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने तत्काल इसकी जांच की है लेकिन कहीं से भी कुछ भी न गलत मिला है और न कुछ दिखा। डीसीपी ने कहा कि इसकी गहरायी से जाचं की जा रही है। इधर, सिस्मोमीटर पर भूकंप का कम्पन दर्ज नहीं हुआ है। पूरे मामले की जांच जारी है।