नई दिल्ली : देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग क्षेत्र, एमएसएमई के लिए तीन करोड़ रूपये की बिना गारंटी ऋण योजना की घोषणा केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि इससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम क्षेत्र के उद्योग को इससे लाभ होगा। इसके सा ही बड़ी और मझोली कम्पनी को अगले तीन महीने तक पीएफ फंड में 12 प्रतिशत के स्थान पर 10 प्रतिशत का अंशदान करना होगा। वित्त मंत्री ने इक्तीस मार्च तक सभी प्रकार के टीडीएस और टीसीएस में 25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की। आयकर रिर्टन भरने की भी समय सीमा बढ़ाने की घोषणा वित्त मंत्री ने की।
वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे उद्योगों में काम करने वाले जिन्हें 15 हजार से कम वेतन मिलता होगा उन्हें सरकार अगले तीन माह तक ईपीएफ देगी। जबकि कम्पनियों को 12 की जगह पर 10 प्रतिशत ही जमा करना होगा। श्रीमति सीतारमण ने कहा कि केन्द्र सरकार इसके साथ ही अन्य कई योजनाओं पर काम कर रही है जिससे लोगों का जीवन आसानी से चल सके।