Naxal Attack in Chhattisgarh

BHRNEWS

Naxal Attack In Chhattisgarh : नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, कई घायल

Naxal Attack in Chhattisgarh

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ कल हुई मुठभेड़ में अब तक 22 जवान शहीद हो गये हैं।  इस मुठभेड़ में 31 जवान घायल हैं, जिसमें सात की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। पुलिस ने मुठभेड़ खत्म होने के बाद आज 20 जवानों के शव बरामद कर लिये जाने की पुष्टि की है। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान पर कल सुबह निकली थी कि उसी समय बीजापुर-सुकमा के सीमा क्षेत्र में नक्सलियों ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी। जवानों ने मोरचा सम्भाल लिया और जवाबी फायरिंग करने लगे।  एसपी ने कहा है कि 31 जवान घायल हुए है जिनमें से सात की हालत गंभीर है। जिनके उचित इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है, जबकि  घायल 24 जवानों का इलाज बीजापुर अस्पताल में चल रहा है।

श्री कश्यप ने कहा कि नक्सलियों और जवानों के बीच पहली मुठभेड़ जीरागांव के पास हुई, जबकि दूसरी मुठभेड़ तब हुई जब घायलों के सहयोग के लिए जवानों की दूसरी टीम वहां पहुंचने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान नक्सलियों ने एक बार फिर हमला कर दिया। इस दौरान कुछ नक्सलियों के घायल होने की सूचना है लेकिन उसकी जांच चल रही है। एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। शहीद जवानों के हथियार, बुलेटप्रुफ जैकेट, घड़ी, पैसे, जूते समेत कुछ अन्य सामान भी नक्सली लूट कर ले जाने में सफल रहे।

शहीद जवानों में उपनिरीक्षक दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक रमेश कुमार,  आरक्षक  नारायण सोढ़ी प्रधान, आरक्षक  रमेश कोरसा, आरक्षक आर सुभाष नायक, सहायक आरक्षक   किशोर एंड्रिक, सहायक आरक्षक भोसाराम कटरामी  समेत अन्य जवान शामिल हैं। जबकि घायलों में एसटीएफ के सोनू मंडावी, थामेश्वर साहू, रामाराम पोयम, भास्कर यादव, कोबरा 210 के अमित कुमार, थॉमस पॉल, सूर्यभान सिंह यादव, जितेंद्र दास, बलेंदर सिंह, सुनील कुमार, आनंद पटेल, मदनपाल और संमेश, डीआरजी के लक्ष्मण हेमला, मनीराम कुंजाम, सोमारुकर्मा, विजय मंडावी, बदरु पुनेम, आनंद कुरसम, प्रकाश चेट्टी, बसंत झाड़ी, दसरू हेमला शामिल हैं। इन सभी जवानों का इलाज बीजापुर में चल रहा है।

Leave a Comment