BHRNEWS

अपने जिले से ही छात्र दे सकते हैं परीक्षा : पोखरियाल

नयी दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने अपने छात्रों को बची परीक्षाओं को अपने गृह जिले से ही देने की अनुमति दे दी है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है। मंत्री निशंक ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण छात्र अपने घर से दूर अन्य स्थानों पर  फंसे हुए हैं। साथ ही सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्र तत्कालीन परीक्षा केन्द्रों पर जाकर परीक्षा देने की स्थिति में नहीं हैं, जिसके कारण छात्रों को जिस जिले में हैं वहीं के परीक्षा केन्द्र पर बची परीक्षाएं दे सकते हैं। श्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे 15 जून तक अपने जिले में परीक्षा केन्द्रों को यह सूचना दे कि अपनी परीक्षा उसी स्थान से देना चाहते हैं। जिससे उनकी परीक्षा लेने की व्यवस्था की जा सके।

Leave a Comment