ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल में भरती
नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना पॉजिटिव जांच की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया और भरती कराया गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 27 मार्च को ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद उन्हें उनके आवास पर अलग रहने की व्यवस्था की गयी थी।